April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।

बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।

🆕 बरेली ब्रेकिंग….

बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।

बरेली से संवाददाता गुलशन की खास खबर यूपीआजतक

बरेली*यूपी के बरेली के फतेहगंज पश्चमी में एक हत्याकांड सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत की नींद सुला दिया और ऐसे रोने लगी, जैसे उसे कितना दुख हुआ है. आरोपी रेखा और मृतक केहर सिंह की शादी 16 साल पहले हुई थी और उनके चार बच्चे हैं.

बरेली में 14 अप्रैल की रात को रेखा ने अपने पति केहर सिंह को जहर देकर बेहोश कर दिया. फिर अपने प्रेमी पिंटू को बुला लिया और उसके साथ मिलकर पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद हत्या की भनक किसी को ना लगे, इसलिए पति के शव को रस्सी से कमरे में लटका दिया. आरोपी पत्नी ने सबको भरमाने के लिए चीख पुकार मचा दी जिससे यह लगे कि उसके पति ने आत्महत्या की है. पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की जिसमे दोनों ने अपना जुर्म मान लिया.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.