बरेली13मार्च25*बरेली में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या:*
खेत की रखवाली करने जा रहे थे, रास्ते में गोलियों से भूना; 7 साल पुरानी रंजिश
~~~~~~~~~~~~
बरेली में गुरुवार सुबह दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खेत की रखवाली करने जा रहे चाचा-भतीजे को दबंगों ने गोलियों से भून डाला। एक के पीठ में दो गोली मारी है तो दूसरे के सीने और कंधे पर गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना फरीदपुर थाना के घारमपुर गांव की है।
दौलत खां (55) और उनके भतीजे रईस खां (26) की हत्या की गई है। 7 साल पहले गांव के एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें दौलत खां नामजद आरोपी था। सूचना पर SSP अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर और थाना पुलिस पहुंची है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।