बरेली13मार्च25*बरेली में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या:*
खेत की रखवाली करने जा रहे थे, रास्ते में गोलियों से भूना; 7 साल पुरानी रंजिश
~~~~~~~~~~~~
बरेली में गुरुवार सुबह दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खेत की रखवाली करने जा रहे चाचा-भतीजे को दबंगों ने गोलियों से भून डाला। एक के पीठ में दो गोली मारी है तो दूसरे के सीने और कंधे पर गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना फरीदपुर थाना के घारमपुर गांव की है।
दौलत खां (55) और उनके भतीजे रईस खां (26) की हत्या की गई है। 7 साल पहले गांव के एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें दौलत खां नामजद आरोपी था। सूचना पर SSP अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर और थाना पुलिस पहुंची है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
More Stories
रीवा01जुलाई25*नदी में जहां बेटे और भाई की डूबकर हुई थी मौत, वहीं महिला ने कूदकर दे दी जान*
नई दिल्ली01जुलाई25प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुराष्ट्रीय दौरे के तहत भारत की वैश्विक मौजूदगी को नया आयाम मिला है..!
बलिया 01जुलाई25*में इंस्टाग्राम के मेसेंजर से शुरू हुई प्रेम कहानी परवान चढ़ गई।