वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
बनारस24मई24* सियासी हलचल हुई तेज, कल प्रियंका-डिंपल का रोड शो तो वहीं सीएम योगी करेंगे जनसभा
वाराणसी। छठवें चरण के चुनाव के साथ ही सातवें व अंतिम चरण के लिए सरगर्मी बढ़ गई है। एक ओर जहां शनिवार को बाबा विश्वनाथ व मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर डिम्पल और प्रियंका रोड शो करेंगी। वहीं शनिवार की शाम सीएम योगी आदित्यनाथ भी अस्सी घाट पर जनसभा करेंगे।
वाराणसी का माहौल शनिवार को पूरी तरह सियासत के रंग में रंग जायेगा। एक ओर कांग्रेस-सपा का रोड शो तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा। दोनों पक्ष के नेता अपने वोटर्स को रिझाने के लिए तमाम पैतरे आजमाएंगे।
, प्रियंका व डिंपल यादव पहले श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगी। इसके बाद मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर रोड शो करेंगी। इस रोड शो में सपा-कांग्रेस व इंडी गठबंधन के घटक दलों के नेता शामिल होंगे। इंडी गठबंधन के नेता अजय राय के पक्ष में वोटिंग की अपील करेंगे।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें