बड़ौत/मेरठ16मार्च25*एटीएम से पांच करोड़ से अधिक धनराशि निकालने के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार*
बड़ौत और बागपत जिले के 24 एटीएम से 5.26 करोड़ रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने 10 दिन बाद तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें कंपनी के आरोपित कर्मचारी गौरव की पत्नी और मां के अलावा दूसरे कर्मचारी राकी की मां शामिल है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया। गौरव की चार माह की बेटी भी मां के साथ ही जेल में गई है।इस मामले में कोई गिरफ्तारी न होने पर सीएमएस कंपनी के अधिकारियों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बीते दिनों लखनऊ में डीजीपी प्रशांत कुमार से भी मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने फरार चल रहे दोनों कर्मचारियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*