फिरोजाबाद14फरवरी24*अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली 03 शातिर अभियुक्ताओं को 1 किलो 940 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज गांजे का व्यापार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में दिनांक 14.02.24 को केडी होटल के पास से मादक पदार्थ तस्करी करने वाली 03 शातिर अभियुक्तों 1.भारती पत्नी राकेश, 2.वंदना पत्नी दीपक, 3.मीरा पत्नी गौतम को 1 किलो 940 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 128/24 धारा 8/20 NDPS act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम-पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-*
1.भारती पत्नी राकेश निवासी नगला खुशहाली भोगीपुरा थाना शाहगंज जिला आगरा ।
2.वंदना पत्नी दीपक निवासी नगला खुशहाली भोगीपुरा थाना शाहगंज जिला आगरा ।
3.मीरा पत्नी गौतम निवासी नगला खुशहाली भोगीपुरा थाना शाहगंज जिला आगरा ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री कुलदीप दीक्षित थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री जय सिंह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3.म0उ0नि0 श्रीमती अलबीना पठान थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4.हे0का0 सुशील कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5.हे0का0 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
6.म0का0 निशा थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
7.का0 भूपेन्द्र थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
👇
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।