फिरोजाबाद12फरवरी24*मुखबिर की सूचना पर 07 अभियुक्तों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये किया गया गिरफ्तार ।*
*थाना बसई मौ0पुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 07 अभियुक्तों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये किया गया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में जुआ – सट्टा खिला रहे / खेल रहे अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना बसई मौ0पुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोफीपुर में पूरन प्रधान के खेत में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 अभियुक्तों 1. रमेश पुत्र छेदालाल 2. उमेश पुत्र ज्ञान सिंह 3. रामबिहारी पुत्र भगवान सिंह 4. सन्तोष पुत्र नत्थीलाल 5. भूरी सिंह पुत्र परशुराम 6. कैलाशी पुत्र मटरे लाल निवासीगण ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद 7. भूरी सिंह पुत्र गोपीराम निवासी ग्राम बिहारी मोहम्मदपुर थाना बसई मोहम्मदपुर को गिरफ्तार किया गया है । मौके से 52 अदद ताश पत्ते, मालफड 600/- रुपये व जामातलाशी 1830/- रुपये (कुल 2430 रूपये) बरामद किए गये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 22/24 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तारशदा अभियुक्त -*
1. रमेश पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उमेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. रामबिहारी पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. सन्तोष पुत्र नत्थीलाल निवासी ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. भूरी सिंह पुत्र परशुराम निवासी ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. कैलाशी पुत्र मटरे लाल निवासी ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7. भूरी सिंह पुत्र गोपीराम निवासी ग्राम बिहारी मोहम्मदपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
*बरामदगी -*
52 अदद ताश पत्ते, मालफड 600/- रुपये व जामातलाशी 1830/- रुपये कुल 2430 रूपये ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1-मु0अ0सं0 22/24 धारा 13 जी एक्ट जुआ अधिनियम थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष पारूल मिश्रा थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 राजकुमार गौतम थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
3. मुख्य आरक्षी 566 श्रीराम थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
4. का01310 जितेन्द्र सिंह थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
5. का01183 अंकित कुमार थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
6. का0896 मनीष तोमर थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
👇👇
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग