January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर/फर्रुखाबाद08जुलाई2023*मण्डलायुक्त ने जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज में आयोजित थाना दिवस का निरीक्षण किया

कानपुर/फर्रुखाबाद08जुलाई2023*मण्डलायुक्त ने जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज में आयोजित थाना दिवस का निरीक्षण किया

कानपुर/फर्रुखाबाद08जुलाई2023*मण्डलायुक्त ने जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज में आयोजित थाना दिवस का निरीक्षण किया और जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा भी की

आज मण्डलायुक्त, कानपुर डा0 लोकेश एम0 ने जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज में आयोजित थाना दिवस का निरीक्षण किया और कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा भी की, जिसका विवरण इस प्रकार है :-

*1- थाना दिवस-*

सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने थाना दिवस का निरीक्षण कियाl निरीक्षण में निम्न तथ्य संज्ञान में आए –

i) थाना दिवस पंजिका को उचित प्रकार से मेंटेन नहीं किया गया था जैसे-

अ) पंजिका में अधिकांश शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर को अंकित नहीं किया गया थाl
ब) उच्चाधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता से बात कर फीडबैक प्राप्त नहीं किया जा रहा थाl
स) पंजिका में पूर्व थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में अंकित शिकायत और उसकी निस्तारण आख्या में भिन्नता भी पाई गईl
द) कतिपय प्रकरणों में निस्तारण संतोषजनक नहीं किया गया थाl
य) थाना दिवस में उपस्थित अधिकांश लेखपाल अपने बस्ते में रेवन्यू मैनुअल के अनुसार सभी आवश्यक अभिलेख अपने पास नहीं रखे हुए थेl

ii) इस पर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को उपरोक्त बिंदुओं का स्वयं परीक्षण कर रेवेन्यू मैनुअल के अनुसार पंजिका को तैयार कराने, प्राप्त संदर्भों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के साथ ही शिकायतकर्ता से वार्ता कर निस्तारण की गुणवत्ता की क्रॉस चेकिंग कराने के निर्देश दिए गएl

iii). इसके साथ ही जो लेखपाल थाना दिवस में रेवेन्यू मैनुअल के अनुसार सभी आवश्यक अभिलेख अपने पास नहीं रखे थे, आयुक्त ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उपजिलाधिकारी को संबंधित लेखपालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गएl

iv). इस दौरान आयुक्त ने 5 से 10 प्रकरणों को मौके पर टीम भेजकर ही निस्तारण करा दियाl

*2- कलेक्ट्रेट सभागार:*

तदोपरांत आयुक्त ने जनपद फर्रुखाबाद के विकास कार्यों की समीक्षा की और जिलाधिकारी को योजनावार निम्नलिखित निर्देश दिए :-

1. जनपद मुख्यालय में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों मे कम से कम 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएl जनपद में नंबर ऑफ हाउसहोल्ड का परीक्षण कर उसके सापेक्ष कनेक्शन लगवाये जाय तथा अपेक्षित राजस्व वसूली किए जाने हेतु संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएl

2. जनपद के समस्त CHC और PHC में प्रत्येक समय समस्त मूलभूत आवश्यकताओ यथा- डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स, मेडिकल उपकरण, लाइफ सेविंग दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जायl

3. जिला अस्पतालों में गोल्डन कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू किया जायl

4. सभी पंचायत भवनों को पूर्ण करा कर उनमे अभिनव प्रयास के रूप में इच्छुक प्रधानों से संपर्क कर ग्राम सचिवालय भवनों में एलईडी के माध्यम से टेलीमेडिसिन सेवा एवं विद्यार्थियों के लिए स्टडी मटेरियल डाउनलोड करने के लिए आवश्यक व्यवस्था कराने को कहाl

5. जनपद में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 6 MRF केंद्र व 1 STP संचालित हैंl आयुक्त ने इसका समुचित प्रकार से संचालन कराने को कहाl इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से यह भी सुनिश्चित करा लिया जाए कि कोई भी व्यक्ति बाहर सड़कों में कूड़ा ना फेंकेl

6. जनपद के समस्त निराश्रित गौ आश्रित स्थलों का चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण करा कर सभी आवश्यक सुविधाएं नियमित उपचार इत्यादि उपलब्ध कराने को कहा।

7. जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित अवधि में आवासों का शत प्रतिशत निर्माण सुनिश्चित कराया जाएl

8. समीक्षा बैठक में आयुक्त ने डीएफओ को वृक्षारोपण के लिए उचित स्थान चिन्हित कर मिट्टी का परीक्षण करने के उपरांत ही वृक्षारोपण करने और गत वर्ष में किए गए वृक्षारोपण की मौके की स्थिति क्या है, उसकी फोटो सहित रिपोर्ट आयुक्त को प्रेषित करने को कहा।

9. आयुक्त ने जिलाधिकारी को दैनिक रूप से आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने को कहाl

10. आयुक्त ने सभी अधिकारियों को प्रातः 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में बैठकर जनता को सुनने और उनकी समस्याओं का प्रभावी निराकरण कराने के निर्देश दिए।

11. बैठक में आयुक्त ने जिलाधिकारी को चाइल्ड लेबर के विरुद्ध zero tolrence नीति अपनाने को कहाl

12. जनपद फर्रुखाबाद ODOP में “ब्लॉक पेंटिंग” के लिए जाना जाता हैl इस पर बैठक के उपरांत आयुक्त ने आज भीकमपूरा स्थित ब्लॉक पेंटिंग केंद्र का दौरा किया और यहां कार्यरत कर्मचारियों से वार्ता कर कार्यप्रणाली के बारे में जानाl

13. आज आयुक्त ने अपर आयुक्त (प्रशासन) श्री प्रेम प्रकाश उपाध्याय से तहसील सदर, फर्रुखाबाद तथा संयुक्त विकास आयुक्त, कानपुर मंडल कानपुर श्री एन0बी0 सविता से ब्लॉक राजेपुर का निरीक्षण कराया गया और निरीक्षण में प्राप्त कमियों को तत्काल सुधारते हुए आयुक्त को रिपोर्ट प्रेषित करने को कहाl
*…………*

Taza Khabar