*ब्रेकिंग न्यूज फतेहपुर*
फतेहपुर25मई25* में अवैध खनन पर रोक लगाने में नाकाम प्रशासन*
*प्रतिबंधित भारी बूम वाली पोकलैंड मशीनों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन*
*यमुना नदी का सीना छलनी कर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाने में जुटे खनन माफिया*
*राजस्व विभाग को प्रतिदिन लगाया जा रहा कई लाख का चूना*
*फतेहपुर: अवगासी खदान में अवैध खनन, जलधारा रोककर चल रहीं भारी बूम वाली पोकलैंड मशीनें*
*संवाददाता सुजीत सिंह चौहान*
आपको बता दे फतेहपुर के अवगासी खदान में अवैध खनन का खेल चरम पर है। एनजीटी के दिशा-निर्देशों को ताक पर रखते हुए भारी पोकलैंड मशीनों की मदद से निकाली जा रही है मौरम। यह खनन न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि शासन के राजस्व को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, खदान में सैकड़ों ओवरलोड गाड़ियां रोजाना मौरम लेकर जाती हैं। ओवरलोडिंग के कारण जहां सड़कें खराब हो रही हैं, वहीं राजस्व को लाखों का नुकसान हो रहा है। बताया जा रहा है कि खननकर्ता अपने तय क्षेत्र से बाहर जाकर भी अवैध खनन कर रहे हैं।
प्रशासन और पुलिस की चुप्पी पर सवाल
हालांकि खदान में हो रहे इस अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर प्रशासन और पुलिस की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना “ऊपर तक सेटिंग” के यह खनन संभव नहीं है।
राजस्व को हो रहा नुकसान
सैकड़ों ओवरलोड गाड़ियों के कारण राजस्व को भारी चूना लग रहा है। बावजूद इसके, अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*