फतेहपुर03अगस्त25*दिल्ली से लौटे युवक ने फतेहपुर में की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस*
फतेहपुर। दिल्ली से घर लौटे युवक ने कमरे में देर रात रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। स्वजन ने दरवाजा खोला तो वह फंदे से लटकता मिला। जिससे स्वजन बेहाल रहे। रो-बिलख रही मां सिया देवी का कहना था कि खुदकुशी की वजह उसे नहीं मालूम, हो सकता है किसी बात को लेकर पुत्र मानसिक तनाव में रहा हो।
थरियांव थाने के कमालीपुर गांव में रहने वाले जगदीश कुमार गुप्ता का 25 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार गुप्ता नई दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। एक माह बाद वह दिल्ली से गुरुवार शाम घर लौटा।
खाना खाकर रात को वह अपने कमरे में गया और पंखे में रस्सी से गले मेंं फंदा डाल लटककर जान दे दी। घटना से दिवंगत की बहनें मोहनी व पूनम गुप्ता रो-रोकर बेहाल रहीं।
दिवंगत का बड़ा भाई सुरेंद्र गुप्ता देहरादून में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है जिसे स्वजन ने सूचना दे दी है।एसओ आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि दिवंगत के मोबाइल फोन की सीडीआर जांची जा रही है, दिल्ली से आने के बाद इसने आत्महत्या कर ली। वजह स्वजन नहीं बता पा रहे हैं।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न