प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा, फर्जी लाइसेंस दिखाकर जांच करने पहुंचा था*
प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित खरबंदा कॉम्प्लेक्स में द लेक सीट रेस्टोरेंट में एक फर्जी फूड इंस्पेक्टर पकड़ा गया। शुक्रवार को रेस्टोरेंट पहुंचे इस व्यक्ति ने खुद को फूड इंस्पेक्टर बताया और फर्जी लाइसेंस दिखाया।प्रयागराज के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से वसूली कर रहे एक व्यक्ति को सूचना पर पहुंचे आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन के लोगों ने पकड़ लिया।पहले तो युवक ने खुद को फूड लाइसेंस बनाने वाला अधिकारी बताया,लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई और फूड सेफ्टी के अधिकारियों को बुलाने की धमकी दी गई तो उसने दुकानदारों को पैसा लौटना शुरू कर दिया।साढ़े छह सौ से 1000 तक वह वसूली कर रहा था सड़क के दुकानदारों से वसूली कर रहा व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम सौरभ है। वह महात्मा गांधी मार्ग पर फूड लाइसेंस के नाम पर वसूली कर रहा था।रेस्टोरेंट मैनेजर विपिन मिश्रा ने जब उससे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। प्रबंधन को शक हुआ तो उन्होंने सीनियर फूड इंस्पेक्टर से संपर्क किया। इससे आरोपी की पोल खुल गई।आरोपी भागने की कोशिश में अपनी कार में जा बैठा। लेकिन रेस्टोरेंट स्टाफ ने तुरंत कार को रोक लिया। जांच में उसके पास कोई वैध पहचान पत्र या विभागीय दस्तावेज नहीं मिले। 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी कार भी जब्त कर ली। पूछताछ में आरोपी ने अपने बारे में भ्रामक जानकारी दी। कभी खुद को ड्राइवर बताया तो कभी नॉनवेज खाने आया ग्राहक। रेस्टोरेंट मैनेजर का कहना है कि आरोपी दलाली और धोखाधड़ी के इरादे से आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन के प्रदेश महामंत्री टाऊन वेंडिग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि उनके पास कॉल आयी कि एक व्यक्ति दुकानदारों को हड़काकर उनसे फूड लाइसेंस के नाम पर वसूली कर रहा है।सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपी सौरभ से पूछा कि किस विभाग से हो और आदेश दिखाओ। इस पर वह गुमराह करने का प्रयास करने लगा। पुलिस व फूड विभाग को बुलाने के डर से उन सभी दुकानदारों के पैसे तत्काल वापस कर दिया।रवि शंकर द्विवेदी ने बताया सौरभ नाम के व्यक्ति द्वारा फुटपाथ दुकानदारों से फूड लाइसेंस के नाम पर 650 रुपये 1000 रुपये तक की अवैध वसूली कर रहा भारत सरकार द्वारा फूड सेक्टी एफएसएसएआई का लाइसेन्स मुफ्त कर दिया।कम जागरुकता के कारण दुकानदार इस प्रकार के गलत लोगों के चंगुल में फंस कर उत्पीड़न का शिकार होते हैं। उन्होंने इसके बाद खाद्य विभाग के उपायुक्त शुशील कुमार सिंह को फोन द्वारा सूचना देने पर फूड इंस्पेक्टर सरोज को भेजा। उन्हें पूरी जानकारी दी।सरोज ने भरोसा दिलाया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी। स्थानीय पुलिस से भी यूनियन शिकायत करेगा। बताया जाता है कि पकड़ा गया यह व्यक्ति जो अपने को सौरव बता रहा है यह भरवारी कस्बे के जलधारा के मालिक कमलेश टेंट हाउस का लड़का अनूप कुमार है जो फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर सिविल लाइन में वसूली करते पकड़ा गया l
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए