प्रयागराज29नवम्बर23*अराजकतत्वों ने तालाब में डाला जहर मर गई मछलियां*
*सूचना देने के बावजूद मौके पर नही पहुंचे तहसील के अधिकारी*
*प्रयागराज।**एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में स्थित तालाब में अराजक तत्वों ने चुपके से जहर डाल दिया जिससे तालाब की कई कुंतल मछलियां तड़पकर मर गई। बुधवार की सुबह पट्टाधाराक ने देखा तो तालाब की मछलियां उतराती हुई मिली मरी मछलियों को देखकर पट्टाधारक के होश उड़ गए। मछलियां मर जाने के कारण पट्टाधारक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पट्टाधारक धर्मराज पुत्र स्व राम नेवाज ने एयरपोर्ट थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि चार वर्ष पहले भगवतपुर गांव में स्थित तालाब न0 39 मत्स्य पालन के लिए पट्टा कराया है और तालाब में छोटी मछलियों को डालकर बड़ी करता है बड़ी हो जाने के बाद बाजार में बेचकर परिवार का पालन – पोषण करता है। मौके पर एयरपोर्ट थाना पुलिस पहुंचकर मुआयना करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही का आश्वासन पट्टाधारक को दिया लेकिन सूचना देने के बावजूद भी तहसील के अधिकारी मौके पर नही पहुंच पाए हैं। पट्टाधारक तहसील अधिकारियों की कार्यशैली से काफी निराश है।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च