प्रयागराज25सितम्बर*बिजली विभाग के जे ई को महिला से छेड़खानी करना पड़ा भारी
ग्रामीणों ने कर दी जमकर धुनाई
कोरांव प्रयागराज जहां एक ओर सूबे में सुशासन के लाख दावे करने वाली योगी सरकार जीरो टॉरलेंस का दंभ भरती है वही दूसरी ओर उनके ही मातहतो के द्वारा सरकार की किरकिरी की जा रही है।
ऐसा ही एक अनोखा मामला तहसील कोरांव अंतर्गत कोसफरा
ग्राम सभा में देखने को मिला जहां बिजली विभाग के जे ई राजेश प्रसाद के द्वारा बिजली चेकिंग के नाम पर महिला से छेड़खानी की शिकायत थाना दिवस प्रभारी क्षेत्राधिकारी मेजा से किया गया। महिला की बातों पर गौर किया जाए तो उक्त महिला ने कहा कि जे ई राजेश प्रसाद ने कहा मैं तुम्हारा बिजली का बिल माफ करवा दूंगा और तुम्हारे दरवाजे पर कोई बिजली कर्मचारी चेकिंग करने नहीं आएगा बशर्ते तुम मेरी बात मान लो और यह कहते हुए जेई साहब अकेला पाकर महिला से लिपट गए और अश्लील हरकतें करने लगे जिस पर महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए लोगों के जुटने पर जब इस बात का विरोध किया गया आरोपित जेई द्वारा मारपीट और गाली गलौज किया जाने लगा जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। जिसकी सूचना पाकर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सोमदत्त सिंह पटेल मौके पर पहुंचे तो वहां पर बीच-बचाव करने लगे लेकिन हाव भाव से नशे में धुत प्रतीत जेई धौस जमाते हुए उनसे भी उलझ गया हालांकि किसी तरह सूचना पाकर एसडीओ कोरांव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से माफी मांगते हुए मामले को दबाना चाहा लेकिन अक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी एवम कार्यवाही के मांग पर अड़े रहे।सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए कार्यवाही की मांग करने लगे जिस पर थाना दिवस प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए जेई की भूमिका की विशेष जांच कराई जाएगी।
घटना की निंदा करते हुए चर्चित किसान नेता राजेश पांडे मंडल उपाध्यक्ष भाकियू भानू ने कहा कि जिस तरह से बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा मनमानी पूर्ण ढंग से विद्युत कटौती किया जा रहा है और बिजली वसूली के नाम पर महिला से अश्लील हरकत किया गया यह निंदनीय है यदि दोषी जेई पर कार्यवाही नहीं किया जाता है तो किसान यूनियन के लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। पिंटू चौबे जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल जिला पंचायत सदस्य सुमन कोल जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर जिला पंचायत सदस्य एवम अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने संयुक्त रूप से घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह से साथी जिला पंचायत सदस्य सोमदत्त सिंह पटेल से बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा अभद्रता किया गया है तत्काल दोषी कर्मियों के ऊपर कार्यवाही नहीं किया जाता है तो इस मामले को सदन में उठाने का कार्य किया जाएगा। वही एक ओर ओमप्रकाश कुशवाहा विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं मेहताब खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस तरह से जनता के समस्या को लेकर बात कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सोमदत्त सिंह पटेल से बिजली विभाग कर्मियों ने अभद्रता की है अगर शीघ्र सक्षम अधिकारी द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और कार्यवाही नहीं किया गया तो पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
More Stories
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन
अयोध्या07जुलाई25* अब्दुल बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू