प्रयागराज25जनवरी25*अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभाग का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
🛑तीर्थराज प्रयाग में आज पूज्य संतजन एवं धर्माचार्यों के पावन सान्निध्य में अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभाग का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जब हम संत एक साथ मिलते हैं तो ऐसे मिलते हैं जैसे ‘गुरु भाई’ मिल रहे हों, आपस में कोई भेद नहीं होता। पूर्ण विश्वास है कि महाकुम्भ के संदेश को हम हर सनातन धर्मावलम्बी के घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
आयोजन से जुड़े सभी पूज्य संतजन, महामंडलेश्वर एवं योगेश्वर गण के प्रति हृदय से आभार व अभिनंदन!
*योगी आदित्यनाथ*
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,