प्रयागराज23जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रयागराज की महत्वपूर्ण खबरें
[23/07, 6:34 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-23.07.2024*
*चोरी के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त थाना खीरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार,कब्जे से चोरी किया गया 01 टुल्लू पम्प , 02 एंड्रायड मोबाइल फोन RealME RMX 2155 रंग नीला व REDMI रंग आसमानी बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना खीरी में पंजीकृत मु0अ0सं0 132/24 धारा 331(4)/305A भारतीय न्याय संहिता से संबंधित अभियुक्त धनंजय पुत्र जग्गा चौहान निवासी ग्राम टौंगा कला थाना खीरी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 23.07.2024 को नारी-बारी मार्ग वहद् ग्राम कौंदी थाना क्षेत्र खीरी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी किया गया 01 टुल्लू पम्प , 02 एंड्रायड मोबाइल फोन क्रमश: 1.RealME RMX 2155 रंग नीला 2.REDMI रंग आसमानी बरामद किया गया । उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोत्तरी की गयी है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
धनंजय पुत्र जग्गा चौहान निवासी ग्राम टौंगा कला थाना खीरी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 132/24 धारा 331(4)/305A/317(2) भारतीय न्याय संहिता थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त धनंजय उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 173/24 धारा 60 EX.ACT थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
01 टुल्लू पम्प , 02 एंड्रायड मोबाइल फोन RealME RMX 2155 रंग नीला व REDMI रंग आसमानी
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 दीनदयाल थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 धीरज सिंह थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 कृष्ण कृपाल सिंह थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज । अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चंद्र द्विवेदी एवं लवकुश दुबे।
[23/07, 6:34 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-23.07.2024*
*थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद*
पुलिस आयु प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवंअपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भुक्कड़ के निर्देश के करने सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगण वरुण कुमार के पर्यवेक्षण में वैभव सिंह के कुशल नेतृत्व मेंथाना धूमनगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.07.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर 01 अभियुक्त सूरज पुत्र स्वo चंद्रपाल निवासी ग्राम समसपुर थाना चरवा जनपद कौशांबी को भागलपुरवा राजेश बालू के अड्डे के पास थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 352/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सूरज पुत्र स्वo चंद्रपाल निवासी ग्राम समसपुर थाना चरवा जनपद कौशांबी, उम्र 19 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 352/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1.मु0अ0सं0- 198/2023 धारा- 34/307 भा0द0सं0 व 3/25 आयुध अधिनियम थाना चरवा जनपद कौशाम्बी ।
2.मु0अ0सं0- 197/2023 धारा- 34/120बी/41/411 भा0द0सं0 थाना चरवा जनपद कौशाम्बी।
*बरामदगी का विवरण-*
01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02
जिन्दा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुमित कुमार वर्मा, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 प्रशि0 कमलेश प्रसाद, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
3. का0 शिवाकान्त चौधरी, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 विक्रम सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चंद्र द्विवेदी।
[23/07, 6:34 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-23.07.2024*
*थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाय यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त करछना संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र महेश कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व मेंथाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ACJM 2 इलाहाबाद द्वारा निर्गत वारण्ट मु0नं0 1169/10 अ0सं0 186/09 धारा 384 भा0द0वि0 से संबंधित वारण्टी अभियुक्त बबलू उर्फ दुष्यंत कुमार पुत्र सूरजलाल निवासी मुंगारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 23.07.2024 को ग्राम मुंगारी थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-*
बबलू उर्फ दुष्यंत कुमार पुत्र सूरजलाल निवासी मुंगारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 34 वर्ष ।
*संबंधित वारण्ट का विवरण-*
मु0नं0 1169/10 अ0सं0 186/09 धारा 384 भा0द0वि0, माननीय न्यायालय ACJM 2 इलाहाबाद ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज
2.का0 प्रदीप कुमार पाल थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज। अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चंद्र द्विवेदी एवं प्रभात मिश्र।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*