प्रयागराज21जुलाई24*मागॅ दुघॅटना मे घायल पत्रकार पिंटू सिंह की केजीयूमेंसी मे इलाज के दौरान मौत*
=====================
प्रयागराज संस्करण के प्रबध निदेशक तथा पत्रकार राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह मागॅ दुघॅटना मे घायल मे घायल हो गए जिनका इलाज लखनऊ स्थित केजीएमसी मे इलाज चल रहा था प्राप्त सूचना के अनुसार आज प्रात: पाँच बजे इलाज के दौरान दम तोड दिया ।यह मागॅ दुघॅटना प्रयागराज के (जारी) क्षेत्र मे शनिवार देर शाम लगभग 7:30 बजे कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ैया और मैदा के बीच सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए शहर स्थित पार्वती हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। बताया जाता है कि पिंटू सिंह समाचार संकलन कर देर शाम लगभग 7:30 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर घर की ओर वापस लौट रहे थे। तभी एक चार पहिया वाहन अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चालक कार समेत घटित दुर्घटना करने के बाद दुर्घटना स्थल से फरार हो गया।
More Stories
भागलपुर23जून25*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन,
मथुरा 23 जून 25 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त/चैकिंग*
मथुरा 23 जून 25*आगामी राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला 2025 हेतु पुलिस व्यवस्था*