January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज19फरवरी25*सीमा नकवी ने किया संगम स्नान, संतों का लिया आशीर्वाद*

प्रयागराज19फरवरी25*सीमा नकवी ने किया संगम स्नान, संतों का लिया आशीर्वाद*

*मीडिया सेंटर महाकुंभ 2025*

प्रयागराज19फरवरी25*सीमा नकवी ने किया संगम स्नान, संतों का लिया आशीर्वाद*

*महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सीमा नकवी ने सराहा आयोजन*

*प्रयागराज पहुंची मुख़्तार अब्बास नकवी की पत्नी, महाकुंभ में की पूजा-अर्चना*

*महाकुंभ में सीमा नकवी को संगम स्नान और संत दर्शन से मिली दिव्य अनुभूति*

*महाकुंभ नगर, 19 फरवरी 2025।*

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचीं और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि सहित अन्य संत-महात्माओं से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

सीमा नकवी ने महाकुंभ को भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आयोजन अध्यात्म और श्रद्धा का भव्य संगम है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ के आयोजन के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि यहां की सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन अत्यंत प्रभावी है।

संगम स्नान के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने भी धार्मिक स्थलों का दर्शन किया। महाकुंभ में अपनी उपस्थिति को आध्यात्मिक अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक महानता का संदेश मिलता है। स्नान और संत दर्शन के पश्चात वे परिवार सहित लखनऊ के लिए रवाना हो गईं।