प्रयागराज07दिसम्बर23*परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, 22 तारीख को पहला पेपर, देखें पूरी डेटशीट*
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया है। 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। 9 मार्च तक परीक्षाएं संपन्न होंगी। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 29 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी।
22 फरवरी को गुरुवार को 10वीं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी के प्रश्नपत्र से होगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य का प्रश्नपत्र होगा। इंटर की परीक्षा की शुरुआत सैन्य विज्ञान के प्रश्नपत्र से होगी, जबकि दूसरी पाली में सामान्य हिंदी और हिंदी का पेपर होगा।
10वीं की परीक्षा का आखिरी पेपर इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और प्लम्बर का होगा। 12वीं की परीक्षा का आखिरी प्रश्नपत्र संस्कृत, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र(कृषि भाग-2 के लिये) होगा।
More Stories
कानपुर नगर26अप्रैल25*काकादेव पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
_सहारनपुर 26अप्रैल25में गुमशुदा बच्ची आयशा अपने माता-पिता से मिली, परिवार में खुशी की लहर_
अयोध्या26अप्रैल25 एक राष्ट्र एक चुनाव पर अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में संगोष्ठी का आयोजन*