प्रयागराज05अगस्त*भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा दलित के भूमि पर कब्जा
पीड़ितों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत
कोरांव प्रयागराज प्रदेश में शासन द्वारा भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए आए दिन भू माफियाओं पर कार्यवाही किया जा रहा है ताकि भू माफियाओं के आतंक से कोई भी गरीब या कमजोर व्यक्ति इनका शिकार ना होने पाए वहीं दूसरी ओर भू माफिया शासन से तू डाल डाल मैं पात पात का खेल रहे है जिसके कारण प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के मंसूबे पर पानी फिरता नजर आ रहा है जिसको लेकर आमजन में निराशा और आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक घटना थाना कोरांव अंतर्गत ग्रामसभा सुहास में दबंग भूमाफियो द्वारा दलितों की भूमि पर जबरन अवैध ढंग से कब्जे का देखने में मिल रहा है। ग्राम सभा सुहास की भूमिधरी भूमि संख्या 495 रकबा 0.3650हेक्टेयर पर क्षेत्र के ही घनश्याम पांडे भोलानाथ पांडे सुरेश कुमार तिवारी समेत अन्य लोगो के द्वारा दबंगई के दम पर किराए के मकान दुकान एवम खाली पड़ी भूमि को कब्जा करने का प्रयास कर रहे है पीड़ितों ने जब विरोध करना शुरू किया तो उक्त सरहंगों ने जातिसूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमदा हो गए जिसकी शिकायत भूस्वामी प्रभुनाथ चमार समय लाल चमार बबऊ लाल चमार मिठाई लाल चमार ने इसकी थाना कोरांव के साथ-साथ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण