प्रयागराज03जनवरी*दीपक पटेल ने थामा सपा का दामन
कोरांव प्रयागराज
आज चर्चित नेता पटेल समाज पर अपनी पैठ बनाने वाले दीपक पटेल समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय प्रयागराज पर जिलाध्यक्ष योगेश यादव के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने जिला सचिव पद पर मनोनीत करते हुए पार्टी के नीतियों सिद्धांतों को बताते हुए 2022 आगामी चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए निर्देशित किया एवम जिला सचिव ओझा यादव ने बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से ऐसे नौजवानों के जुड़ने से 2022 में सपा की सरकार बनेगी वही जिला सचिव राजेश पांडे ने कहा कि दिपक पटेल को जिला सचिव बनाए जाने से जहां एक तरफ नौजवानों में उत्साह वहीं पटेल समाज में काफी प्रभाव पड़ेगा जमुना पार में मेजा करछना कोरांव तथा बारा की सीटो पर जित सुनिश्चित है इसी क्रम जिला पंचायत सदस्य कोरांव विधानसभा प्रभारी सोमदत्त सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी में ऐसे संघर्षील नौजवान के जुड़ने से जहां संगठन में मजबूती आएगी वही 2022 का चुनाव समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में कारगर साबित होगा नगर अध्यक्ष मेहताब खान ने भी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से इमरान अली बच्चन जायसवाल दलित नेता जिला पंचायत सदस्य दशरथ कोल पूर्व विधायक रामकृपाल कोल ओम सहाय सुमन कोल दीपांशु कोल रामदेव निडर लालजी पाल निराला गुलफाम खान रविंद्र जैसल प्रमोद मिश्र पयासी आशीष मिश्रा हारुन अंसारी इसराइल अली सहित तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दिया।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें