प्रतापगढ़27फरवरी25*असलहे की नोक पर महिला से की गई चैन छिनैती।*
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पचौरी मोड पर एक महिला से बंदूक की नोक पर उस समय चैन छिनैती हो गई जब वह अपने पति के साथ अपने मौसी के घर जा रही थी।
नीतू सिंह पत्नी अजय प्रताप सिंह निवासी काशीपुर थाना सरपतहा जौनपुर अपने पति रिंकू के साथ अपने मौसी के घर थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के पचौरी गांव जा रही थी, लेकिन जैसे ही वह पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पचौरी मोड पर पहुंची थी तभी दो लोग एक बाइक पर सवार असलहे की दम पर नीतू सिंह के गले से चैन छीन कर अमरगढ़ की तरफ भाग निकले। जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा डायल 112 पर दी गई। मौके पर पट्टी कोतवाल आलोक कुमार अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की साथ ही अमरगढ़ में पुलिस बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगलवाया तो पता चला दो व्यक्ति एक पल्सर पर सवार होकर ढकवा की तरफ जा रहे हैं। इस सी सी टीवी फुटेज को पीड़ित को दिखाया गया तो दोनों ही व्यक्तियों को घटना को अंजाम देने के रूप में पहचान लिया गया। पट्टी की पुलिस छानबीन में जुटी है।
More Stories
मिर्जापुर:24 अप्रैल 25 *एक ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फुके दोनों ट्रांसफार्मर*
सहारनपुर24अप्रैल25*जिले में स्कूल कॉलेजों में चलेगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान*
प्रयागराज24अप्रैल25*अटल इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से असंभव को भी सम्भव किया जा सकता हैः नन्दी*