August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़24जुलाई25*जेठवारा रजबहा में मिला लावारिस नवजात शिशु*

प्रतापगढ़24जुलाई25*जेठवारा रजबहा में मिला लावारिस नवजात शिशु*

प्रतापगढ़24जुलाई25*जेठवारा रजबहा में मिला लावारिस नवजात शिशु*

प्रतापगढ़ ।।मान्धाता प्रतापगढ़ जनपद के थाना जेठवारा क्षेत्रांतर्गत जेठवारा रजबहा के आस-पास नहर के झाड़ियों वृहस्पतिवार को भ्रमण पर निकले कुछ लोगों को किसी नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। लोग जब नजदीक पहुंचे तो वहां पर एक लावारिस अवस्था में पड़ा नवजात शिशु रो रहा था, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस मनीष कुमार यादव द्वारा नवजात शिशु को इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

नवजात शिशु की नाल भी नहीं कटी थी। नहर की झाड़ियों में पड़ा होने के कारण शिशु पर चीटियां लगने लगी थी। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ कहावत को चरितार्थ करते हुए।

भ्रमण पर निकले नागरिक इस नवजात के लिए फरिश्ता साबित हुए। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, नवजात शिशु को इस तरह लावारिस फेंकने वाली मां की पुलिस तलाश कर रही है।

Taza Khabar