*ब्रेकिंग प्रतापगढ़ -*
प्रतापगढ़23फरवरी25*कार की टक्कर से महिला की हुई मौत—-*
रोड पार करने के लिए हाईवे के किनारे खड़ी थी महिला।
स्विफ्ट डिजायर कार सवार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर जा रहे थे अयोध्या।
कार चालक को नींद आने के कारण हुआ हादसा।
कार सवार श्रद्धालुओं ने कार रोककर आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा ले गए जिला अस्पताल।
जहां डॉक्टरों ने महिला को देखते ही किया मृत घोषित।
मृतक महिला प्रेमा देवी (45)पत्नी राजेंद्र कुमार धुरिया निवासी राजगढ़ की है।
चौकी प्रभारी वरुण सिंह से बात करने पर बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
*कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग राजगढ़ दुर्गा मंदिर के समीप का है मामला।।*
More Stories
नई दिल्ली26अप्रैल2025*सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*
लखनऊ26अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
ईरान26अप्रैल25*ईरान में धमाका चार लोगों की मौत,500 लोग घायल*