प्रतापगढ़ दिनांक 29.09.2023**दुष्कर्म के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कन्धई)
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के निर्देशन में *थाना कन्धई के उ0नि0 श्री उ0नि0 श्री रमेश सिंह* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 357/2023 धारा 376, 506 भादवि* से संबंधित वांछित अभियुक्त रघुवर सिंह पुत्र स्व0 रामबरन सिंह नि0ग्राम रखहा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के रखहा बाजार से रखहा गांव जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रघुवर सिंह पुत्र स्व0 रामबरन सिंह नि0ग्राम रखहा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।
*पुलिस टीमः-* उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
More Stories
कानपुर देहात 4 अगस्त 2025*बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में सफल उद्यमी बैठक का हुआ आयोजन*
दिल्ली4अगस्त25*CBI ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर चल रहा भ्रष्टाचार का केस बंद किया।
लखनऊ4अगस्त25*सनातन महापरिषद (भारत) का 13वां स्थापना दिवस लखनऊ के रिशिता मैनहैटन में मनाया गया।*