*प्रतापगढ़।15अप्रैल25 *गोदाम में चोरी करते युवक को पकड़ा,पुलिस को सौंपा*
कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के अघिया गांव निवासी फैजान रजा की कुंडा नगर पंचायत के बीएसएनएल टावर के सामने हार्डवेयर की दुकान और है गोदाम ।
कई दिनों से गोदाम से हार्डवेयर का कोई न कोई सामान चोरी हो रहा था।
चोर को पकड़ने के लिए सोमवार की रात फैजान के साथी छिपकर बैठ गए। भोर में करीब तीन बजे युवक दीवार फांदकर गोदाम में घुसा।
जैसे ही वह सामान समेटने लगा पहले से छिपे बैठे लोगों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई शुरू की।
उसने अपना नाम पता रेरूआ नवाबगंज प्रयागराज बताया।
सूचना पर यूपी 112 पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई।
*कुण्डा पुलिस जाँच में जुटी ।*

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग