पूर्णिया6नवंबर24*महापर्व की तैयारी में लोग मगशूल हैं।
यूपी आज तक पूर्णिया खुश्की बाग बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया। 6 नवंबर*मा पर छट की सामग्रीकी तैयारी में लोग मशगूल हैं। खास तौर पर महिलाएं महापर्व छठ की सामग्री की खरीद दारी में बेताब नजर आ रहे हैं। क्योंकि कल यानी बृहस्पतिवार सूरज डूबने से पहले महापंचायत का आगाज़ हो जाएगा, और शुक्रवार को सूरज उगते उगते छठ की समाप्ति हो जाएगी। आज ही से जिले के सभी चौक चौराहे पर पुलिस काफी मुस्तादी से देखे नजर आ रहे हैं। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं आरक्षी अधीक्षक के आदेशानुसार सभी पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी लोगों के सहायता के लिए मुस्तेदी से काम कर रहे हैं। लोगों के आवागमन में किसी तरह की परेशानीयों का सामना ना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन खुद हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें