पूर्णिया29नवम्बर24*चयनित कलाकारों को भाग लेने के लिए समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र० से०) जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा शुक्रवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव /विज्ञान मेला 2024 में चयनित कलाकारों को भाग लेने के लिए समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री चंद्रिमा अत्री (भा०प्र०से०) , निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री शिवनाथ रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री रविशंकर उरांव एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।
ज्ञात हो कि पूर्णिया जिला में दिनांक 24.9.2024 एवं 25 9.2024 को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 के विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान पर चयनित कलाकारों/ विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 के आयोजन में भाग लेने हेतु रवाना किया गया है।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इस उत्सव का आयोजन दिनांक 30 नवंबर 2024 तथा 1 दिसंबर 2024 और 2 दिसंबर 2024 तक निर्धारित है।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सभी जिलों से जिला स्तर पर युवा उत्सव से विभिन्न विधाओं में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों एवं दलों की भागीदारी कराई जाएगी।
पूर्णिया जिले से विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त चयनित प्रतिभागियों की कुल संख्या 60है।
जिसमें पुरुष कलाकारों की संख्या-31और महिला कलाकारों की संख्या-29है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।