पूर्णिया27दिसम्बर24*पत्नी से परेशान युवक एसपी कार्यालय के चक्कर लगा लगाकर हुआ परेशान,कोई नही सुनाई।
34 वर्षीय बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला अभी सुलझा ही था कि पूर्णिया में एक और मामला सामने आया है। दरअसल, पूर्णिया के मनीष कुमार अपनी पत्नी नमिता कुमारी सिंह और ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार हो गए हैं। वही मनीष कुमार ने एसपी कार्यालय में चक्कर लगाकर थक चुके है परन्तु उनको अबतक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। उन्होंने बताया की उनकी पत्नी और ससुराल वालों का उनके प्रॉपर्टी पर नजर है। वही उन्होंने यह भी बताया की उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें बच्चों से नहीं मिलने देते है। कई बार समाज के लोगों द्वारा सुलह करने की भी कोशिश की गई परन्तु इसके बाद पत्नी नमिता द्वारा भाई को होटल में पार्टनर बनाने की बात कही जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा की मेरी पत्नी द्वारा मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर झूठा केस दर्ज कराया गया है। जिस मामले में मेरे ऊपर केस दर्ज किया गया है उस मामले का मेरे पास सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा की मैं बहुत परेशां हो गया हूँ कल के दिनों में अगर मैं कुछ कर लेता हूँ तो मेरी पत्नी और ससुराल वालों के साथ उनकी सहभागी 7 मित्रों का नाम लेते हुए कहा की वे सभी इसकी जिम्मेदार होंगी। मेने अपनी पत्नी से लव मैरेज शादी किया था परन्तु मेरी पत्नी और ससुराल इसके जिम्मेवार होंगे। इस मामले को लेकर एडवोकेट गौतम वर्मा ने कहा की पारिवारिक मामला है जिसकों लेकर मनीष परिवार परामर्श केंद्र आये है उनकी शादी 17 साल पूर्व हुई थी दो संतान भी है परन्तु उनकी पत्नी के द्वारा महिला थाना में प्रताड़ना का केस दर्ज कराया गया है। जी कारन मनीष बहुत परेशान है वही उनकी सासु जी १० माह से मनीष के घर में रह रही है जिसकों लेकर उनका मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।