पुर्णिया बिहार से इरफान कामिल यूपी आजतक
पूर्णिया बिहार9अक्टूबर24*- एच. डी.की मौखिकी परीक्षा में डा•शबाना अंजुम को उपाधि प्रदान की गई।
इलाके में जश्न का माहौल है साथ ही शबाना अंजुम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है
पूर्णियाँ विश्वविद्यालय पूर्णियाँ के सामाजिक विज्ञान संकाय के इतिहास विभाग में दिनांक 07.10.2024 को आयोजित पी- एच. डी.की मौखिकी परीक्षा में डा•शबाना अंजुम को उपाधि प्रदान की गई जिनके शोध का विषय ” मुस्लिम महिलाओं की स्तिथि पूर्णियाँ प्रमंडल के सन्दर्भ में -1947 से 2011 ” था जो डा• हरेंद्र कुमार सिंह प्रधानाचार्य के•बी•झा कॉलेज, कटिहार के निर्देशन में काम किये
डा• अंजुम सामान्य परिवार की भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता श्री ऐनुल हक़ अंसारी, ग्राम – टिकिया टोला, कसबा, पूर्णियाँ के स्थायी निवासी हैं
इनके इस कार्य में पति मो•शमशेर अली का पूर्णतः सहयोग रहा
मौखिकी परीक्षा के बाह्य परिक्षक प्रो•डा• नन्द किशोर सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष ललित नारायण मिश्रा मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा और वर्तमान विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग पूर्णियाँ विश्वविद्यालय पूर्णियाँ के प्रो•डा•अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता सराहनीय रही
मौखिकी परीक्षा के आयोजन में पूर्व विज्ञान संकाय के अध्यक्ष श्री डा•चंद्रकांत यादव की भूमिका को भी नहीं भूली जा सकती है।
More Stories
पूर्णिया10.12.2024*वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल,6.30ग्राम ब्राउनसुगर व पैनकार्ड1 मोबाइल बरामद
आगरा10दिसम्बर24*18 सैकेंड में पत्नी पर 11 वार.. बेटा भी जन्म देने वाली माँ पर करता रहा प्रहार.. टूटी साँसे.. सीसी कैमरे से खुला राज
नई दिल्ली10दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से दोपहर 2 बजे की बडी खबरें