पूर्णिया बिहार से इरफान कामिल की रिपोर्ट युपी आजतक
पूर्णिया बिहार9अक्टूबर24*भवानीपुर थाना अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति का सोनदीप पावर ग्रीड के पास शव मिला
पूर्णियाँ जिला के भवानीपुर थाना अंतर्गत दिनांक-08.05.2024 की रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति का सोनदीप पावर ग्रीड के पास शव मिला था। चौकिदार 2/1 संजय तीयर के कम्प्यूटर टंकित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध कांड दर्ज कराया गया था तदोपरांत अज्ञात व्यक्ति का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जी०एम०सी०एच० पूर्णियाँ भेजा गया तथा उक्त मृतक की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उक्त व्यक्ति की मृत्यु गोली लगने से हुई थी। हत्या कांड का सफल उमेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड के अभियुक्त सर्वेश कुमार को स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया एवं सर्वेश कुमार के निशानदेही के आधार पर मृतक का लूटा गया सी०एन०जी० ऑटो, लूटा गया मोबाईल एवं अपराधकर्मी द्वारा घटनाकारित करने में प्रयुक्त मोबाईल भी बरामद किया गया तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त बालदेव कुमार सहरसा जेल में बंद है। उल्लेखनीय यह है कि इस हत्याकांड में प्रयुक्त देशी कट्टा को घटनाकारित
कर ने बाद इस कांड के अभियुक्त सर्वेश कुमार द्वारा अपने साथी अर्जुन कुमार को 3500 रूपये में दिया था। उसी देशी कट्टा के साथ अर्जुन कुमार एवं मनीष कुमार को मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
इस सम्पूर्ण कारवाई में पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष सुनील कुमार भवानीपुर एवं पु०अ०नि० विकास कुमार की
भूमिका एवं नेतृत्व क्षमता सराहनीय रही।
More Stories
बाराबंकी10दिसम्बर24*टीआई के फटकारने के बाद बस परिचालक की संदिग्ध मौत
बाराबंकी10दिसम्बर24*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना
कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*