पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार*पुलिस मुख्यालय बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में पूर्णिया पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पूर्णिया जिला में Missing मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी शाखा के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत पूर्णिया जिला के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये सनहा के आलोक में कुल 51 मोबाईल को बरामद किया गया। बरामद किये गये मोबाईल को आज दिनांक 05.02.25 को पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णिया के द्वारा कार्यालय कक्ष में मोबाईल के स्वामी को सुपुर्द किया गया। सुपुर्द किये गये मोबाईल के बाजार मूल्य लगभग 7,80,000/- रूपया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्णिया पुलिस के द्वारा पुर्णिया जिला में गुमशुदा मोबाईल के संबंध में सूचना देने हेतु एक Google Link Create किया गया है। उक्त लिंक पर पूर्णिया जिला में गुमशुदा मोबाईल के संबंध में सूचना प्रविष्ट की जाती है। मोबाईल बरामद होने के उपरांत उक्त मोबाईल के स्वामी को सुपुर्द कर दिया जाता है। उक्त जानकारी पूर्णिया आरेखीय अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि यह सिलसिला ऑपरेशन अभियान के तहत जारी रहेगा।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,