पूर्णिया बिहार31दिसंबर24*नया साल खुशी-खुशी एक दूसरे के जश्न में शरीक होकर मनाए-डॉ0 एम इस्लाम।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। सीमांचल के मारूफ व मशहूर पूर्णिया लाइन बाजार स्थित डॉक्टर एम इस्लाम कल आने वाला नए साल के मौके पर पूर्णिया जिला वासियों को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश किया है उन्होंने कहा कि मेरा देश एक महान देश है यहां हर जाति मजहब के लोग नए साल के खुश गवार मौके पर जश्न मनाते हैं और एक दूसरे के जश्न की महफिल में शारीक होकर खुशी का इजहार करके गले मिलते हैं। मिठाइयां कहते हैं और दूसरे को भी खिलते हैं गुब्बारा उड़ाते हैं। महिलाएं पुरुष जवान बूढ़े बच्चे काफी खुश नजर आते हैं
डॉक्टर एम इस्लाम ने पूर्णिया जिला वासियों से आग्रह क्या है कि आप खुशी में हर वह चीज इस्तेमाल करें लेकिन पटाखे जो हमारे लिए नुकसान देह है हरगिज़ हरगिज़ इस्तेमाल न करें ।उन्होंने तमाम देशवासियों को नए साल के मौके पर मुबारकबाद के साथ-साथ दुआएं भी दी है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-