पूर्णिया बिहार28 दिसंबर 24*केंद्रीय कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से विधायक जी ने स्वागत किया।
पूर्णिया आगमन पर माननीय केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर जी का पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से विधायक विजय खेमका ने स्वागत किया | आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा करने पहंचे माननीय मंत्री जी से पूर्णिया के विकास पर चर्चा किया तथा कृषि कृषक हित में सुझाव पत्र सौंपा | विधायक ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में अनुदान पर गोदाम निर्माण की तर्ज पर कृषि उपज को सुखाने के लिए पक्का प्लेटफॉर्म तथा मल्टीपर्पस फार्म पोंड (तालाब) निर्माण कराने का कार्य जोड़ने का आग्रह किया | विधायक ने कहा अनुदान पर प्लेटफार्म एवं फार्म पोंड के निर्माण से किसानों को मक्का- धान- मखाना- पाट पटवन तथा मछली पालन में सुविधा मिलेगी | विधायक ने बांस एवं नारियल की खेती को बढ़ावा देने के लिए पूर्णिया में बांस एवं नारियल विकास बोर्ड की स्थापना करने तथा बिस्कोमान की तरह पैक्सों के माध्यम से भी निर्धारित MSP दर पर मक्का की खरीद करने का आग्रह किया | विधायक श्री खेमका ने पूर्णिया में मक्का एवं अन्य खेती के लिए अतिरिक्त दो रैक यूरिया उर्वरक पूर्णिया को आवंटित करने की जरुरत से माननीय मंत्री को अवगत कराया | मा० केन्द्रीय मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर जी ने सारे विषयों को गंभीरता से लिया तथा आश्वस्त किया |
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*