February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार25जनवरी25*पूर्णिया जिले के रामबाग के खेल मैदान में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।

पूर्णिया बिहार25जनवरी25*पूर्णिया जिले के रामबाग के खेल मैदान में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।

पूर्णिया बिहार25जनवरी25*पूर्णिया जिले के रामबाग के खेल मैदान में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत के निर्देश पर आज पूर्णिया उच्च विद्यालय,रामबाग के खेल मैदान में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला एथलेटिक संघ के सचिव एम एच रहमान ने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग द्वारा प्रतिवर्ष जनवरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इस वर्ष “सभी के लिए शिक्षा”थीम के तहत इस दौड़ का आयोजन किया गया है।उन्होंने आगे कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग का मकसद दूसरों के लिए दयालुता और उदारता के जरिए खुशी,शांति और संतोष पैदा करना है।उन्होंने आगे कहा कि यह एक दर्शन है जो दुनिया में खुशी और शांति लाने की कोशिश करता है।
प्रधानाचार्य विनय कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों के लिए बिना शर्त स्थाई प्रेम प्रदान करना मानवता के बंधनों से परे आशा और सद्भाव का संदेश फैलाना,समाज में सह अस्तित्व का माहौल बनाना,जरूरतमंद लोगों को भोजन,आश्रय,चिकित्सा और शिक्षा सहायता जैसी चीजें देना भी आर्ट ऑफ गिविंग का हिस्सा है।
इस अवसर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आर्ट ऑफ गिविंग के जिला संयोजक ए के बोस ने कहा कि संस्था के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के माध्यम से लगभग 2 लाख लोगों की जीवन को सशक्त बनाया है।उन्होंने आगे कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग ने समाज को वापस देने की अवधारणा को एक नया दृष्टिकोण दिया है और बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना देने के संगठन के दर्शन ने कई जिंदगियों को छुआ है और लाखों लोगों को इस कारण से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है।
प्रतिभागियों को एम एच रहमान और विनय कुमार ने झंडी दिखा कर विदा किया।
इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के दिवाकर कुमार और अशोक कुमार तिवारी भी उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.