पूर्णिया बिहार2फरवरी25*इदारे शरिया तहरीक ए बेदारी कॉन्फ्रेंस, सभी मजहबी इदरों की हिफाजत हो गुलाम रसूल बाल्यावी!
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। इदारे शरिया तहरीक ए बेदारी कॉन्फ्रेंस पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजन हुआ जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत की। इस कांफ्रेंस की अध्यक्षता पटना के अज़ीम शख्सियत पूर्व राज्यसभा मेंबर गुलाम रसूल बाल्यावी ने की जबकि रहनुमाई मोहम्मदिया अरबी कॉलेज पूर्णिया के प्रिंसिपल हाजी मुफ्ती मोहम्मद जुबेर आलम सिद्दीकी ने की।तहरीक-ए-बेदारी कॉन्फ्रेंस में देश के दर्जन उलमाओं ने शिरकत की इस के अलावा शोरा एकराम ने शिरकतकी और अपनी अपनी बातें रखें।
इदारे शरिया तहरीक ए बेदारी कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता कर रहे गुलाम रसूल बाल्यावी ने केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार की हुकूमत से मोतालबा करते हुए कहा कि हमारे मजहब पर किसी को गलत टिप्पणी करने की इजाजत नहीं है मेरा मजहब इस्लाम बिल्कुल साफ सुथरा है अगर किसी ने हमारे मज़हब उंगलियां उठाती है तो इसके लिए सख्त कानून बननी चाहिए। अल्लाह पाक के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद साहब की शान में अगर किसी ने गुस्ताखी करता हैं तो कानून के तहत उस को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की प्रावधान हो । मैं आज बता देना चाहता हूं कि अगर किसी ने अल्लाह के आखिरी नबी मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की तो उसे कानून के शिकंजे में लाकर मुंह तोड़ दबा दिया जाएगा हिंदुस्तान के मुस्लिम बेरादरी के लोग इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ।मस्जिदों ,मदरसों, खानकाहों एवं कब्रागाहों की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए। हजरत मौलाना गुलाम रसूल बाल्यावी ने कहा कि मुसलमान को हर मजहब के लोगों की कदर और मान सम्मान करना चाहिए। आखिर में दुआ व सलाम के साथ इदारे शरिया तहरीक ए बेदारी कॉन्फ्रेंस समाप्त हुआ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।