August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार14जुलाई25*  एक पिस्टल, 440 पीस जिन्दा कारतूस एवं AK-47 के ब्रिज ब्लाॅक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार : एस पी

पूर्णिया बिहार14जुलाई25*  एक पिस्टल, 440 पीस जिन्दा कारतूस एवं AK-47 के ब्रिज ब्लाॅक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार : एस पी

पूर्णिया बिहार14जुलाई25*  एक पिस्टल, 440 पीस जिन्दा कारतूस एवं AK-47 के ब्रिज ब्लाॅक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार : एस पी

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार । पूर्णिया आरक्षित अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत के अपराध के विरुद्ध कड़ी मेहनत
व मुशक्कत के मद्देनजर पूर्णिया में अब अपराधियों की खैर नहीं है पूर्णिया एवं उनके अगल-बगल के अपराधि काफी खोफ ज़्यादा हैं इसी सिलसिले में आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंने बताया की के हाट थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि सुधांशु नगर स्थित कुणाल कुमार जो कि पूर्व का एक हथियार तस्कर रहा है, वे अपने सब्जी दुकान के आड़ में अवैध हथियार का खरीद-बिक्री करता है। आरक्षी अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल जब सुधांशु नगर स्थित सब्जी दुकान के पास पहुँचे तो उक्त सब्जी का दुकान बंद पाया गया। छापामारी दल जब कुणाल कुमार के घर पर पहुँचे तो कुणाल कुमार, पिता अरुण सिंह, साकिन सुधांशु नगर, वार्ड नंबर 18, थाना के ,हाट, जिला पूर्णियाँ अपने घर के सामने टहलते हुए मिले। छापामारी दल के द्वारा कुणाल कुमार के घर एवं सब्जी दुकान की तलाशी ली गई तो कुणाल कुमार के सब्जी दुकान से एक पिस्टल, AK-47 का ब्रिज ब्लॉक एवं 440 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। तत्पश्चात बरामद पिस्टल, AK-47 का ब्रिज ब्लॉक एवं कारतूस को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में के०हाट थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।

Taza Khabar