पूर्णिया बिहार11जनवरी 25*महिला का रेप कर हत्या कर बायसी थाना ने एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के बायसी थाना कांड संख्या 362/2024, दिनांक 22.11.2024, धारा-103 (1)/238/3(5) BNS वादिनी जमीमा, उम्र 45 वर्ष, पति अशरफुल, ग्राम हरिपुर वार्ड न० 5, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के फर्द बयान के आधार पर वादिनी की पुत्री अशरफी को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हत्या कर देने के आरोप में अंकित किया गया।
मानवीय व तकनीकी विश्लेषण के क्रम में एकत्रित तथ्यों / सबूतों के आधार पर आजाद अली, उम्र 55 वर्ष, पिता जहान अली, साकिन ताराबाड़ी, वार्ड नम्बर-5, थाना बायसी जिला पूर्णिया से आवश्यक पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में आजाद अली, उम्र 55 वर्ष, पिता जहान अली, साकिन ताराबाड़ी, वार्ड नम्बर-5, थाना बायसी, जिला पूर्णिया ने यह स्वीकार किया कि वह अशरफी के साथ प्रेम संबंध में जुड़ा हुआ था। इस दौरान उसने अशरफी के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। घटना के दिन इसने अपने अन्य 3 सहयोगियों के साथ मिलकर सबसे पहले बारी-बारी से अशरफी के साथ शारीरिक संबंध बनाया और तत्पश्चात, अशरफी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने या कर साक्ष्य छिपाने के को बालू में गाड़ दिया और मौके से सभी फरार हो गए। के उद्देश्य से अशरफी के शव
उपर्युक्त अपराध के आरोप में आजाद अली, उम्र 55 वर्ष, पिता जहान अली, साकिन ताराबाड़ी, वार्ड नम्बर-5, थाना बायसी जिला पूर्णिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,