पूर्णिया बिहार11जनवरी 25*नशे के विरुद्ध जानकीनगर पुलिस की कार्रवाई। 18.65 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट ।
पूर्णिया बिहार । पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चला कर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 10.01.2025 को जानकीनगर थाना अन्तर्गत मिरचाईबाड़ी चौक से फुटानी चौक जानेवाली पक्की सड़क के चाय दुकान के पास वाहन चेकिंग के दौरान YAMAHA R-15 मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति को रूकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया जिन्हें साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः मिथुन कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता सुरेन प्रसाद यादव, सा०-भेलाही, वार्ड नं0-11, थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा, सुधांशु कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता-दिलीप यादव, सा०-रहिका टोला, वार्ड नं0-13, थाना-मुरलीगंज, जिला- मधेपुरा एवं वरूण भगत, उम्र 32 वर्ष, पिता-भरत प्रसाद भगत, सा०-डोमन नगर,, थाना-बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा बताये। तत्पश्चात विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनलोंगों के पास से कुल 18.65 ग्राम स्मैक / बाउन सुगर, 28,500/- रूपये नकद, चार मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा स्मैक ब्राउन सुगर तस्करी के Backward / Forward linkage का खुलासा किया गया है। जिस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*