October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार1अक्टूबर‌25*पवित्र त्यौहार दुर्गा पूजा शांति एवं खुश गवार माहौल में मनाए-विधायक आफाक आलम

पूर्णिया बिहार1अक्टूबर‌25*पवित्र त्यौहार दुर्गा पूजा शांति एवं खुश गवार माहौल में मनाए-विधायक आफाक आलम

पूर्णिया बिहार1अक्टूबर‌25*पवित्र त्यौहार दुर्गा पूजा शांति एवं खुश गवार माहौल में मनाए-विधायक आफाक आलम

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार। पूर्व मंत्री सह कसबा विधायक मोहम्मद अफाक आलम ने दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूर्णिया जिला एवं कस्बा विधानसभा के सभी‌ भाइयों बहनों एवं माताओं को मुबारकबाद दी है। उन्होंने आज नगर परिषद कस्बा के सभी वार्डों मैं बने ‌ दुर्गा पूजा स्थलों का निरीक्षण किया और कस्बा में बने सभी पंडालों का बारीकी से ‌जायजा लिया। उन्हों ने दुर्गा पूजा खुश गवार एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के उद्देश्य से दौरा कर रहे हैं उन्होंने तमाम लोगों से खुश गवार माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। मोहम्मद अफाक आलम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और ‌वह कसबा विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी हमारी भारी मतों से जीत होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी ، पूर्व मंत्री एवं कस्बा विधानसभा के विधायक मोहम्मद आफाक आलम ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को भी साधुवाद दिया , ‌ गौरतलब है कि विधायक अफाक आलम 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदीप कुमार दास को 17,278 वोटों के अंतर से हराया था

Taza Khabar