पूर्णिया बिहार 9 जनवरी25* पूर्णिया महिला महाविद्यालय में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र कार्यक्रम का आयोजन।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार । सात निश्चय योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संचालित योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम कि जानकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को दी गई
प्रबंधक डीआरसीसी द्वारा छात्राओं से अपील किया गया की अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक प्रबंधक डीआरसीसी द्वारा छात्राओं को जानकारी दी गई की बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना:-जैसा कि आप जानते हैं कि कई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं,लेकिन वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते हैं।
ऐसे सभी छात्राएं एवं छात्र अपनी आगे की पढ़ाई सही ढंग से कर सकें तथा पैसे के अभाव में किसी का पढाई छूटें नहीं इसी समस्या को देखते हुए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को संचालित/शुरू किया गया है।
जिले के ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी के कारण अपने आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वे इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिकतम चार लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है।
इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बहुत कम ब्याज देना पड़ेगा इस योजना का लाभ उठाकर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें