पूर्णिया बिहार 9 जनवरी 25* डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट, अवैध पैसे की निकासी , आरोपी गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के थानाध्यक्ष अमौर को गुप्ता सूचना मिली कि मो० मरगुफ, उम्र 27 वर्ष पिता मो० इद्रीश, सा० काशीबाड़ी, वार्ड नं० 03, थाना अमौर, जिला पूर्णिया अपने घर पर 4- 5 दोस्तो के साथ मिलकर फर्जी तरीके से दुसरे व्यक्ति का केवाला एवं आधार कार्ड प्राप्त कर डुप्लीकेट फिंगर प्रिन्ट बनाकर अवैध तरीके से पैसे का निकासी काफी दिनों से करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के मो० मरगुफ, उम्र 27 वर्ष, पिता मो० इद्रीश, साकिन काशीबाड़ी, वार्ड नं0 03, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के घर पहुँचे तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो० मरगुफ, उम्र 27 वर्ष, पे० मो० इद्रीश, सा० काशीबाड़ी वार्ड नं0 03, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात उसके घर की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में कमरा मे रखे एक लाल रंग ट्राली बैग से छोटे छोटे उजला कागज में लपेटे हुए कुल 14 रबर का डुप्लिकेट फिंगर प्रिंट जिसमे आधार नं० तथा बैंक का नाम एव राशि अंकित, बारह (12) अन्य प्रकार फिंगर प्रिंट एवं एक वीवो कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया। उक्त सभी प्रदर्शों को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में अमौर थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
बरामदगीः-
01. छोटे छोटे उजला कागज में लपेटे हुए कुल 14 रबर का डुप्लिकेट फिंगर प्रिंट जिसमे आधार नंबर तथा बैंक का नाम एवं राशि अंकित है,
02. बारह (12) अन्य प्रकार के फिंगर प्रिंट,
03. एक वीवो कंपनी का मोबाईल ।
गिरफ्तारीः-
1. मरगुफ, उम्र 27 वर्ष, पिता मो० इद्रीश, सा० काशीबाड़ी वार्ड नं0 03 थाना 3 थाना अमौर जिला पूर्णियाँ
छापामारी दलः-
01. पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अवधेश कुमार,
02. पु०अ०नि० विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष,
03. पु०अ०नि० अनंत राम,
04. पु०अ०नि० संगीता कुमारी,
05. पु०अ०नि० मो० बाबुद्दीन,
06. स०अ०नि० दिनेश यादव,
07. सि0/142 रामाशीष कुमार राम,
08. सि0/106 श्याम सुन्दर पासवान, सभी थाना अमौर।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,