October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 8 अक्टूबर 25* पी डी सी ए से विदाई सम्मान पाकर अविभूत हुई जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी।

पूर्णिया बिहार 8 अक्टूबर 25* पी डी सी ए से विदाई सम्मान पाकर अविभूत हुई जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी।

पूर्णिया बिहार 8 अक्टूबर 25* पी डी सी ए से विदाई सम्मान पाकर अविभूत हुई जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी।

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया की लोकप्रिय उर्जावान जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती डेजी रानी का स्थानांतरण मधेपुरा जिला होने पर पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन ने वुधवार को टेक्सी स्टेंड स्थित होटल में सम्मान समारोह सह सामुहिक भोजन का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती डेजी रानी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्णिया पदस्थापन पर मुझे यहां के खेल संघों एवं खिलाड़ियों से मिलकर पूर्णिया के गौरवमई खेल इतिहास, वर्तमान स्थिति और खिलाड़ियों के बारे में जानने का मौका मिला। यहां खेल की समृद्ध संस्कृति रही है।खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जो कुछ भी मेरे स्तर से संभव था, हमने किया। यहां के खेल संघों, खिलाड़ियों खासकर पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मुझे भरपूर सहयोग एवं सम्मान मिला। आज पी डी सी ए से विदाई सम्मान पाकर मैं अविभूत हुं। मैं जहां भी रहुं आपका स्मरण सदैव रहेगा। पी डी सी ए के अध्यक्ष श्री नवीन सिंह एवं सचिव श्री विजय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आज हमलोग जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती डेजी रानी जी के मधेपुरा स्थानांतरण से दुखी एवं मर्माहत हैं। खेल के क्षेत्र में हमलोग उनके सराहनीय योगदान को चीर काल तक याद रखेंगे। ऐसे बहुत कम पदाधिकारी आते हैं जो पुरी निष्ठा और ईमानदारी से खेल को बढ़ावा देने में अपना योगदान देते हैं। उपाध्यक्ष आदित्य केजरीवाल ने कहा कि डेजी रानी जी का कार्यकाल पूर्णिया खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। मिडिया प्रभारी श्री पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि हाल ही में पूर्णिया में आयोजित व संपन्न बिहार स्टेट साइकिलिंग चैंपियनशिप में जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती डेजी रानी जी का भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन पूर्णिया को मिला। ऐसे ओजस्वी खेल पदाधिकारी के नेतृत्व में पूर्णिया के सभी खेलों का सम्यक विकास हुआ। प्रतिभावान खिलाड़ी को निखरने और आगे बढ़ने का मौका मिला।पी डी सी ए पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती डेजी रानी जी को पुष्प गुच्छ, पुष्प माला, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर विदाई सम्मान दिया। उपस्थित सभी लोगों ने डेजी रानी जी के साथ सामुहिक रूप से भोजन किया। इस विदाई सम्मान समारोह में जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती डेजी रानी जी के साथ नवीन सिंह, विजय शंकर सिंह, आदित्य केजरीवाल, शशांक शेखर सिंह, पवन कुमार पोद्दार, डाक्टर आलोक कुमार, आदित्य कर्ण, इन्द्र जीत प्रसाद साह, राजू झा, दीपक साह, सोनू परासर, मनोहर कुमार, नन्दकिशोर सिंह, राजीव सिंह उर्फ गुड्डू, अक्षत कुमार, आलोक लोहिया, अनिल लोहिया, प्रशांत सिंह उपस्थित रहे।पी डी सी ए के पदाधिकारियों ने भविष्य की शुभकामनाएं एवं उनके सराहनीय योगदान को याद करते हुए देते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती डेजी रानी जी को विदाई दिया।

Taza Khabar