February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 31 दिसंबर 24* शीतलहर सुरक्षा पर जिला स्तरीय समन्वयन की बैठक का आयोजन ।

पूर्णिया बिहार 31 दिसंबर 24* शीतलहर सुरक्षा पर जिला स्तरीय समन्वयन की बैठक का आयोजन ।

पूर्णिया बिहार 31 दिसंबर 24* शीतलहर सुरक्षा पर जिला स्तरीय समन्वयन की बैठक का आयोजन ।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार । मंगलवार को होटल हीरा रेजीडेंसी,पूर्णिया के साभागार में सरकारी विभाग एवं गैर सरकारी संस्था के साथ आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत शीतलहर सुरक्षा विषय पर जिला स्तरीय समन्वयन की बैठक का आयोजन किया गया |
उक्त बैठक का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन के मार्गदर्शन में तथा यूनिसेफ बिहार इंटर एजेंसी जिला चैप्टर, पूर्णिया के तत्वाधान में आयोजित किया गया | बैठक में चाइल्ड एंड हेल्प इंडिया, आगा खान, सी पी एस एल,घोघरडीहा प्रखंड स्वराज संघ, वर्ल्डबेइंग एवं साथी संस्था के प्रतिनिधि तथा आपदा प्रबंधन विभाग,शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल संरक्षण, समाज कल्याण, अग्निशामक,जीविका, नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री विवेक कुमार एवं शिक्षा विभाग के श्री अरविन्द कुमार द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बाल संरक्षण पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि साझा प्रयास समन्वयन एवं बेहतर संचार से जिला में बेहतर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के वातावरण निर्माण को और मजबूती मिलेगा।
जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा कई महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है। जैसे परवरिश एवं स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ योग्य लोगों तक पहुंचे के लिए जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। हम सभी द्वारा समुदाय में जन जागरूकता किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल पाए | श्री अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जिला के विद्यालय में सुरक्षित शनिवार की कार्रवाई की जा रही है। इसमें सभी आपदा एवं बाल संरक्षण एवं अन्य सभी बिंदु बैगनव्हील के वार्षिक कैलेंडर में वर्णित है | डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया श्री सुरेंद्र दास ने शीतलहर से सुरक्षा कि जानकारी दिए तथा सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित कई योजनाएं संचालित की जा रही है जैसे हेल्थ इन स्कूल इस तरह की कार्यक्रम को और बढ़ावा देने की जरूरत है। शायद यह प्लेटफॉर्म इसके लिए काफी कारगर साबित होगा।जिला अग्निशामक पदाधिकारी ने बताया कि जिला आगलगी के दृष्टिकोण से काफी प्रवण है। आपदा प्रबंधन के निर्देशन में अग्निशमन विभाग सभी सरकारी कार्यालय संस्थान एवं पेट्रोल पंप को ऑडिट कर रहें है तथा आग लगी सुरक्षा के उपाय एवं सावधानियां उन्हें बताई जा रही है।
समुदाय तथा विद्यालय में भी आगलगी से सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक की की जा रही है। कमल कामत ने कहा कि इस समन्वयन से मानव संसाधन का सृजन हो रहा है।भविष्य में जिला में किसी भी तरह के आपदा विपदा आने पर सामूहिक तौर पर रिस्पॉन्स करने में सक्षम होंगे। इस प्लेटफॉर्म कि मजबूती के लिए इस तरह कि बैठक निरंतर आयोजन किया जाये।शीतलहर से सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो सप्ताह ठण्ड का प्रभाव रहेगा।इसीलिए वृद्ध, बच्चों एवं बीमार लोगो को विशेष देखरेख कि जरुरत है।साथी संस्था के निदेशक श्री नीरज कुमार ने साथी संस्था द्वारा जलालगढ़ एवं कसबा में की जा रही बाल संरक्षण एवं शिक्षा की कार्यों को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया।बैठक में सभी संस्था द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यों की उपलब्धि को साझा किया गया।संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकारी योजना कि जानकारी साझा किया गया।स्थानीय स्तर पर साझा प्रयास से कि जाने वाली कार्यों कि सहारना किया गया।बैठक में एनसीसी के मास्टर ट्रेनर भावना कुमारी तथा धीरज कुमार एवं प्रमोद कर्मकार, किशोर कुमार,राजा बाबू सहित काफी संख्या में लोगों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया|

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.