पूर्णिया बिहार 31 जुलाई 25*कसबा स्टेशन में यात्रियों के लिए बनाए गए शौचालय बद से बद्तर , सोच केलिए यात्री परेशान
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के कसबा रेलवे स्टेशन का शौचालय इन दिनों काफी सुर्खियों में है , केंद्र सरकार ने तो यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर शौचालय तो बना दिया परंतु शौचालय के रख रखाव एवं लापरवाही की वजह कर बद से बद्तर हो गई है ,
गोरतलब है कि पूर्णिया जिले के कसबा स्टेशन जहां शौचालय तो बना हुआ है लेकिन शौचालय की सफाई नदारत शौचालय के अंदर इतनी गंदगी है की शौचालय तक पहुंचाना यात्रियों की बस की बात नहीं है खास कर महिलाओं को तो सर दर्द बना हुआ है , जब के सफाई के नाम पर सालाना लाखों रुपया खाना पूरी की जा रही है कागज़ में दिखाकर रुपए का बंदर बांट होता नजर आ रहा है स्थानीय लोगों से पता चला कि कई महीनो से शौचालय के अंदर गंदगी है आखिर रेल विभाग के उच्च अधिकारी खामोश क्यों है यह सब जांच का विषय है यदि शीघ्र शौचालय की सफाई नहीं की गई तो महामारी फैलने का अंदेशा है क्योंकि गंदगी इतनी ज्यादा है कि बाहर के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कूड़ा – कचरा यहां – वहां ना डालें कूड़ा – कचरा कूड़े दान में ही डालें लिखा हुआ तो है लेकिन कूड़ेदान कहां है यात्रियों को पता नहीं है ।
प्लेटफॉर्म के इर्द गिर्द जंगलों का अंबार लगा हुआ है जंगलों का सफाई न होने से जहरीले कीड़े मकोड़े प्लेटफार्म पर आने का खतरा है।

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग