पूर्णिया बिहार 19 जनवरी 25* पूर्णिया बना माउंटेन बाइक प्रतियोगिता का स्टेट चैंपियन।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। 6th स्टेट माउंटेन बाइक प्रतियोगिता में लड़कों के उपलब्धि के साथ पूर्णिया स्टेट चैंपियन बन गया। युथ बालक की श्रेणी में अंशुमान झा ने अपने अनुभव और मेहनत के बल पर कड़ी स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल कर ली।
इस प्रतियोगिता में यश ने सब जूनियर में गोल्ड और सीनियर श्रेणी में अंकित तिर्की ने गोल्ड मेडल जीतकर धमाका किया और सब को चौंकाया।इधर प्रणव ने सिल्वर मेडल जीतकर पूर्णिया को चैंपियन बना दिया।
इस उपलब्धि के लिए जिला पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी के सहयोग के लिए जिला साइकिलिंग संघ के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। साइकिलिंग टीम के पदाधिकारी ने कहा है कि जिला पदाधिकारी के द्वारा लगातार सहयोग हम सभी को मिलता रहा और हमारे बच्चे रण में जीतते रहे।
जलालगढ़ के स्कूल टीचर श्रीमती अनामिका और विभिन्न विद्यालय के खेल शिक्षक और प्रधानाध्यापक के द्वारा भी बच्चो की उपस्थिति हेतु सहयोग किया गया। साइकलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा है कि पूर्णिया को स्टेट चैंपियन का हीरो बनने वाले खिलाड़ियों को पर पूर्णिया आने पर सम्मानित किया जाएगा। यह पूर्णिया के लिए गौरव का पल है कि माउंटेन साइकलिंग में पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । नए और पुराने सभी बच्चों को और भी मजबूती से लगातार ट्रेनिंग दी जाती रहेगी जिससे पूर्णिया का मन और सम्मान साइकलिंग में बरकरार रहे।
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*