पूर्णिया बिहार 18 जनवरी25*स्टेट माउंट बाइकिंग में पूर्णिया की लड़कियों की धूम।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया की महिला साइकिलिस्टों ने पटना में हो रहे छठे राज्य स्तरीय माउंटेन बाईक (साइकिलिंग) प्रतियोगिता में धूम मचाई है।दो महिला साइकिलिस्टों ने गोल्ड और एक ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।खास बात यह है कि तीनों बच्चियां जलालगढ़ की रहने वाली है।
आज हुए यूथ गर्ल्स कटेगरी में लाडली कुमारी ने कड़ी टक्कर देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और पूर्णिया का मान बढ़ाया।
पटना में हो रहे इस चैंपियनशिप में सब जूनियर गर्ल्स कैटिगरी में रानी कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया और खुशबू कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया।इस खबर से पूर्णिया के साइकलिंग एसोसिएशन की टीम में खुशी का माहौल है तथा पूर्णिया के बहुत सारे लोगों ने बधाई दी है।
राज्य स्तरीय माउंटेन बाइक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णिया से नौ साइकिलिस्टों को शुक्रवार की रात पटना भेजा गया था जिसमें लाड़ली कुमारी ,रानी कुमारी ,खुशबू कुमारी ,यश देव,अंकित तिर्की,अंशुमान झा ,प्रणव कुमार प्रवीण ,अंश कुमार ,यश कुमार शामिल हैं। ये लोग पटना में हो रहे 6TH स्टेट माउंटेन साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने आज सुबह 18 जनवरी को पटना में पहुंच गए थे।
सब जूनियर में लड़कों की प्रतियोगिता कल दिनांक 19/01/25 को होगी। साइकलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों अध्यक्ष नवीन सिंह एवं सचिव विजय शंकर तथा अन्य कई सदस्यों ने आशा जताई है कि लड़कों की टीम भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*