पूर्णिया बिहार 17 जून 25*कसबा थाना को जो पैसा देता है उसी का काम करता है :विधायक आफाक आलम
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के कस्बा में जिस्म फरोशी करने वाली एक लड़की की काली करतूत प्रकाश में आया है कई बार ग्रामीणों द्वारा कस्बा थाना के हवाले क्या किया लेकिन थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी पैसा लेकर छोड़ देता था यह आरोप है कस्बा विधायक मोहम्मद आफाक आलम का ,गोरतलब है कि बीबी नजराना पिता रियाजुल जो कस्बा प्रखंड अंतर्गत लखन पंचायत गांव डुमरी वार्ड नंबर 13 की निवासी है जो जिस्म फरोशी की धंधा बरसों से करती आ रही है अक्सर वह नशे की हालत में हाथ में चाकू लेकर हमेशा समाज में लंगा नाच करती है मासूम बेगुनाह लड़कों को अपना हवस का शिकार बनाकर हवस उस से पैसा उगाही करती, कई लड़कों से शादी भी रचाई , कई बार जेल भी गई ,कई बार ग्रामीणों द्वारा पंचायत कर उसे अपनी गलत हरकतों से बाज़ आने की हिदायत दी , लेकिन वहअपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आती थी आखिर कार ग्रामीणों ने तंग आकर बीवी नजराना को गांव छोड़ने का फैसला सुनाया, और कस्बा थाने के हवाले किया लेकिन कस्बा थाना ने इस जिस्म फरोशी धंधा करने वाली वह छोड़ दिया इसी को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा थाना कस्बा के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूपसे कस्बा विधायक आफाक , जिला परिषद सदस्य मोहम्मद बिलाल लखनऊ पंचायत मुखिया मोहम्मदअनवर , मल्हारिया पंचायत रितेश आनंद , पूर्व उप प्रमुख मोहम्मद यासीन, पूर्व मुखिया मोहम्मद एजाज आलम, कस्बा पूर्व प्रमुख मोहम्मद इरफानआलम , समिति मोहम्मदअशरफ के अलावा कई पंचायतों के दर्जनों बुद्धिजीवी समाजसेवी ने थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की, इस पर कस्बा विधायक मोहम्मद अफाक आलम ने थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामला बहुत गंभीर है कस्बा थाना का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है जो पैसा देता है उसका काम होता है और जो पैसा नहीं देता है उसका काम नहीं होता है, समिति मोहम्मद अशरफ ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कस्बा थाना का मनोबल कितना बढ़ गया है कि हर चीज पर मनमानी करता है, बाकी पंचायत के कई मुखिया, जिला परिषद पूर्व मुखिया, पंचायत समिति, थाना अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए क्या कहा आगे उन्हीं ही की जवानी सुनिए।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*