पूर्णिया बिहार 17 जनवरी25*वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल जागरुकता योजना पर कार्यक्रम।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी बैंक शैलेश कुमार के देखरेख मे एकम्बभा और असियानी जलालगढ प्रखंड मे साइबर सुरक्षा जागरुकता सह वित्तीय साक्षरता जागरूकता के साथ जन सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, पूर्णिया द्वारा किया गया। जिसका संचालन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार द्वारा किया गया| कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी दी गई | बचत के लिये प्रेरित किया. अजय कांत झा ने कहा कि बूंद बूंद से घंडा भरता है, छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत होता है, परिवार भविष्य मे अर्थिक रूप से सबल बना रहे इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को बचत की आदत जरूर होनी चाहिए. खर्चा सोच समझकर करना चाहिए. सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। जन सुरक्षा योजना पर सभी लोगों को जागरूक भी किया गया.
वित्तीय साक्षरता के मूलमंत्र को बताया गया कि आमदनी में पहले बचत, बाद में खर्च करे. वित्तीय लक्ष्यों के लिए बजट बनाए. चाहतों पर नहीं, जरूरतों पर खर्च करें. प्राइवेट या साहूकार के ऋण से बचे. खातों में नाॅमिनी रखें. लोभ या डर के प्रभाव मे पैसा ना लगाएं. बैंक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक में शिकायत के लिए https://cms.rbi.org.in पर जाए या टोल फ्री नंबर 14440 पर शिकायत दर्ज करे.
डिजिटल अरेस्ट को समझना और दूसरों को भी समझाना बहुत ही जरूरी है. साइबर ठ़ग सभी वर्गों को डरा देते हैं, मनोवैज्ञानिक दबाव और समय का दबाव बनाकर धोखाधड़ी कर गाढ़ी मेहनत की जमा पूँजी ठग लेता है. किसी तरह की धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत तुरंत दर्ज सुनिश्चित करना चाहिए. कार्यक्रम में … अन्य महिला/पुरुष उपस्थित रहें. इस तरह के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने भारतीय स्टेट बैंक को साधुवाद कहा.
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..