पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के रौटा थाना पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम डकैता, वार्ड नं0 8 निवासी बिरेन्द्र पासवान उर्फ बेचना पिता स्व० सियाराम दास हाथ में देशी कट्टा लहराते एवं गाली-गलौज करते हुए आस-पास के लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बायसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम जब बिरेन्द्र पासवान उर्फ बेचना के घर पहुँची तो देखी कि एक व्यक्ति हाथ में देशी कट्टा लहराते हुए गाली-गलौज कर रहा है जिसे साथ के सशस्त्र बल के द्वारा देशी कट्टा के साथ घेरे में लेकर पकड़ लिया गया एवं देशी कट्टा का निरीक्षण किया गया तो उसमें से दोनाली बंदूक का एक जिंदा गोली बरामद किया गया। नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम बिरेन्द्र पासवान उर्फ बेचना, पिता स्व० सियाराम दास, सा० डकैता, वार्ड नं0 8, थाना रौटा, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात बरामद देशी कट्टा एवं जिंदा गोली को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में रौटा थाना पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
मथुरा27अप्रैल25*1 मई को मथुरा बंद रहेगा, राष्ट्रवादी संगठनों ने किया आह्वान
मथुरा27अप्रैल25*वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पर भाजपा ने मथुरा में आयोजित की कार्यशाला
भागलपुर 27अप्रैल25 मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.