पूर्णिया बिहार 15 अप्रैल25*स्मैक तस्कर गिरफ्तार।
पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
21.17 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार । जिले के मधुबनी थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की मो० शमशेर, पिता मो० अली जान सा० सत्संग मंदिर, बंगाली टोला, थाना मरंगा, जो वर्तमान में मधुबनी थानान्तर्गत शांतिनगर, वार्ड नं0 3 में प्रमिला देवी, पति स्व० शंभू राय के घर किराये पर रहता है वहाँ से स्मैक का क्रय-विक्रय करते हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ शांतिनगर स्थित मो० शमशेर के किराये के घर पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो० शमशेर, पिता मो० अली जान सा० सत्संग मंदिर, बंगाली टोला, थाना मरंगा बताया। तत्पश्चात मो० शमशेर के किराये के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके घर से कुल 21.17 ग्राम स्मैक, एक मोबाईल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं नकद-670/- रूपया बरामद किया गया। बरामद स्मैक, मोबाईल, तराजू एवं नकद को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में मधुबनी थाना पुलिस पदाधिकारी / कर्मचारियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।

More Stories
लखनऊ,12/11/25* उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने महिलाओं के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।
कानपुर नगर 12/11/2025*टोल टैक्स बचाने के लिए गांव वालों की जान खतरे में डालते तेज़ रफ़्तार से गांव के बीच गुजरने वाले डंपर*
लखनऊ 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण khbre