पूर्णिया बिहार 14 जनवरी25* कसबा थाना द्वारा 55.890 लीटर विदेशी शराब किया गया बरामद।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के थानाध्यक्ष कसबा को गुप्त सूचना मिली कि मुकेश कुमार साह पिता-राजेन्द्र प्रसाद साह, सा० सूर्य भगवान मंदिर रोड कसबा वार्ड नं0 7 थाना कसबा जिला पूर्णियाँ अपने घर पर विदेशी शराब की खरीद बिक्री करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष के आदेशानुसार सशस्त्र बल के साथ सूर्य भगवान मंदिर रोड स्थित मुकेश कुमार साह के घर पहुँचे तो एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया वह अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। जब उसके घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके घर से कुल-55.890 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद विदेशी विधिवत जप्त किया गया एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
सही से संपूर्ण कार्रवाई में कसबा थाना के पुलिस पदाधिकारी/करि કે મતવા રા યુરિન कसबा थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
बरामदगी :-
1. विदेशी शराब-55.890 लीटर
छापामारी दलः-
1. पु०अ०नि० प्रीति भारती,
2. पु०अ०नि० संजय कुमार,
3. गृहरक्षक / 392599 मिथिलेश कुमार,
4. गृहरक्षक / 392607 मनोहर कुमार, सभी कसबा थाना।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें